MG Air EV: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स के बढ़ते डिमांड के बीच एमजी मोटर (MG Motor) ने अपनी नई मिनी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान रोड पर सपोर्ट किया गया है। हालांकि उम्मीद से परे ऑटो एक्सपो के दौरान इस कार की कोई भी झलक सामने नहीं देखी गई थी। रिपोर्ट की मानें तो एमजी की यह नई कार काफी किफायती इलेक्ट्रिक कार होने वाली हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल..
आपको बता दें कि एमजी मोटर बहुत जल्द ही अपने छोटू इलेक्ट्रिक कार MG Air EV को भारतीय बाजार में पेश कर सकते हैं। यह Wulling Air EV का एक रिबैज वर्जन है। इसकी ज्यादा डिटेल्स फिलहाल कंपनी के तरफ से उजागर नहीं किया गया है। इसकी लॉन्चिंग डेट को भी काफी टाल दिया गया है।
![electric car MG Air EV Mini Electric Car](https://ecovahan.com/wp-content/uploads/2023/02/mg-air-ev-mini-electric-car-1024x576.webp)
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो इस छोटू इलेक्ट्रिक कार की रेंज 200 से 300 किलोमीटर सिंगल चार्ज पर हो सकती। यह दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होगी। जिसमें 17.3kwh और 26.7 kWh बैटरी शामिल है। यह 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।
फिलहाल इस MG EV इलेक्ट्रिक कार के कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट की खबर अनुसार इसकी कीमत ₹1000000 के आसपास हो सकती है इसमें क्लाइमेट कंट्रोल और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह कार टाटा टियागो ईवी से भी काफी छोटी होने वाली है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |