MG Motors ने हाल में ही अपना छोटू इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लॉन्च कर ईवी मार्केट में तहलका मचाई हुई है। कम्पनी ने इसकी लॉन्चिंग टाइम सिर्फ एक वैरिएंट के बारे ने डिस्कस किया था लेकिन कम्पनी अब इसकी तीन वैरिएंट ईवी मार्केट में पेश कर चुकी है जिसकी कीमत अलग अलग है।
देश की छोटू इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को कंपनी ने एडवांस फीचर्स और शानदार तरीके से पेश किया है। आपको बता दें छोटू इलेक्ट्रिक कार में दो दरवाजे दिए हैं। इसके अलावा इसमें इस्तेमाल के बैटरी काफी पावरफुल है और लंबी रेंज देने में सक्षम है।

इस्तेमाल किए गए बैटरी और रेंज
छोटू इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 17.3 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज में करीब 230 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। सबसे खास बात अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत में कोई और इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान करते हैं तो इसमें आपको रेंज में काफी अंतर देखने को मिलने वाला है। यह पढ़ें: 23 मई को लॉन्च होगी सिंपल एनर्जी ई-स्कूटर, मिलती है 300 Km की रेंज
बुकिंग और कीमत
कंपनी ने लॉन्चिंग के टाइम सिर्फ एक वैरिएंट के कीमत के बारे में खुलासा किया था जो 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) घोषित की थी। लेकिन कम्पनी अब इसे तीन पेश किया है जिसकी कीमत अलग-अलग रखी गई है।
- पेसः 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
- प्लेः 9.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
- प्लशः 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की प्री बुकिंग भी स्टार्ट कर दी है। कार को 15 मई दोपहर 12 बजे से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से खरीदा जा सकता है। वही बुकिंग के बाद कंपनी 22 में से बुक किए गए इलेक्ट्रिक कार को चरणबद्ध तरीके से डिलीवरी करने की योजना बना रही है। यह पढ़ें: 240km रेंज के साथ आखिरकार मार्केट में लांच हुआ एक और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर..
अगर स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें कई सारे स्मार्ट फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किए गए हैं ताकि आप औरों से बेहतर देखें और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को अट्रैक्ट किया जा सके।
इसमें तीन ड्राइव मोड और तीन काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (केईआरएस) मोडसक्रिय और एक्टिव एवं पैसिव स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्सः डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस $ ईबीडी, आगे और पीछे 3 पाइंट सीट बेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, टीपीएमएस(इनडायरेक्ट), और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट जैसी फीचर्स देखने को मिलती है। यह पढ़ें: खुशखबरी: TVS IQube ग्राहकों को मिलेगा 9,450 रुपए का रिफण्ड, गुड विल बेनिफिट स्कीम का उठाएं फायदा
|
यह पढ़ें: मात्र ₹1,814 में बनाए अपना! 125km रेंज के साथ में धूम मचाने आ गई इलेक्ट्रिक स्कूटर