Mini Cooper Electric: पूरी दुनिया में ऑटो सेक्टर काफी तेजी से इलेक्ट्रिक की ओर शिफ्ट करती नजर आ रही। ऐसा लगता है की आने वाले करीब 5 सालो में 50% से ऊपर आपको सड़को पे इलेक्ट्रिक वाहन ही नजर आएंगे। जिस कारण मार्केट में अभी के वक्त में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग सबसे ज्यादा दिख रही है। आपको हर हफ्ते ये सुनने को मिलता रहता है की आज ये नई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च है तो कल वो लॉन्च हुई, इसी कड़ी में मार्केट एक और नई इलेक्ट्रिक कार दस्तक देने की तैयारी में लगी हुई है। तो चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में..
मिलती है 400km की धांसू रेंज
इस कार को सबसे खास इसकी रेंज बनाती है जिसमे ये दावा किया जा रहा की सिंगल चार्ज में आपको 400km की रेंज देखने को मिलेगी ही मिलेगी। इस कार को BMW द्वारा डेवलप किया जा रहा जिसका नाम ‘मिनी कूपर’ इलेक्ट्रिक कार होने वाला है।
इस कार की दो अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही। इस कार की खासकर नेक्स्ट के जरूरत के अनुसार डेवलप किया जा रहा है। जिसमे आपको ड्राइविंग फन को एंजॉय करने का भरपूर मौका मिलेगा। यह पढ़ें:👉
मिलती है बड़ी बैटरी पैक के साथ मजबूत पावर वाली मोटर
इस कार की बैटरी पैक काफी बड़ी होने वाले है जो 40.7 kwh की लीथियम पावर वाली बैटरी पैक होगी। जिसकी मदत से ही ये कार इतनी जबरदस्त रेंज दे पायेगी। इसके साथ में आपको इसमें मिलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर ई-सिंगल फ्रंट-एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 181 bhp की मजबूत पावर प्रोड्यूस करती है। यह पढ़ें:👉 Boom Corbet: 3000 वाट की मजबूत मोटर के साथ मिलती है 85km की धांसू रेंज!
क्या हो सकती है अनुमानित कीमत
अब बात अगर किया जाए इसकी कीमत की तो वैसे ऑफिशियल इसकी कीमत अभी अनाउंस नही की गई है मगर एक अनुमान के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब ₹60 लाख के आस पास नजर आ सकती है। ऐसा कोई जरूरी नहीं है इससे कम और ज्यादा कीमत भी देखने को मिल सकती है। यह पढ़ें:👉 ये क्या 170km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹3,255 में बनाए अपना!
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 मात्र ₹3,800 EMI प्लान के साथ खरीदें 130 Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर