इस बढ़ती ईवी को डिमांड ने नए नए इन्वेंशन को न्योता दे रही है। हम सभी लोग जानते हैं कि टेस्ला कंपनी नहीं सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। लेकिन अब बेंगलुरु स्थित एक स्टार्टअप कंपनी ने भी सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार को को एक इवेंट के दौरान पेश किया है।
बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी, माइनस जीरो, ने देश की पहली सेल्फ-ड्राइविंग कार, Minus Zero zPod को एक रोबोटिक इवनेट के दौरान पेश किया है। इस एडवांस्ड कार फोर सीटर केबिन जैसा होगा जिसकी सीटें आमने सामने होगी। इस सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार का नाम Minus Zero zPod रखा है।
Minus Zero zPod Electric car
टेस्ला के बाद यह भारत की पहली सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। यह शानदार कार नेचर इंस्पायर्ड AI (NIA) पर काम करता है जो कैमरों से रियल टाइम डेटा लेकर खुद डिसीजन लेती है। इसमें काफी एडवांस्ड और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह पढ़ें:👉 ये क्या Ather Energy ने जारी किया 60 महीने का फाइनेंस प्लान! अब सिर्फ ₹2,999 की EMI में ले जाएँ घर
कम्पनी इसके डिजाइन में डुअल टोन ब्लैक और ग्रे कलर का इस्तेमाल किया है जो इसका डिजाइन काफी फ्यूरस्टिक बना देता है। इसमें छह कैमरे स्लाइड पर स्थापित हैं, जबकि एक-एक कैमरा कार के आगे और पीछे लगा है। इसमें इस्तेमाल किए गए एआई टूल रास्ते में आने वाले रूकावटे को खुद डिटेक्ट करते हैं और डिसीजन खुद लेती है।
मल्टी-कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
यह सेल्फ ड्राइविंग कार इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से कॉन्सेप्ट बेस्ड कार है, जिसे अभी तक व्यापारिक उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है। अपको बता दे इसमें LiDAR की बजाय मल्टी-कैमरा टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। हालांकि, इसकी प्रोडक्शन शुरू होने की संभावना अभी तक नहीं है और कंपनी ने स्पेसिफिकेशन और इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं किया है। यह पढ़ें:👉 212 KM रेंज वाली Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू! जाने क्या क्या मिलती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 19 रुपए की बिजली खर्च में चलेगी 145 Km! 10 दीन में 1000 लोगों ने ख़रीदा