दुनिया की सबसे फास्ट Electric Car! मिलती है 415 किलोमीटर की रफ्तार

Navera World’s Fastest Electric Car: ईवी इंडस्ट्री में लो स्पीड के साथ हाई स्पीड वाले इलेक्ट्रिक वाहन भी लॉन्च हो रहे है। इसके साथ रेंज और फीचर्स भी आकर्षक दिए जा रहे है। आज इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे अब तक ही सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार के बार में जो पलक झपकते ही तीव्र रफ्तार पकड़ लेती है।

हम बात करेंगे क्रोएशिया बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Rimac जिसने हाल में ही अपनी एक हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक कार Navera को पेश किया है जो कुछ सेकंड में तीव्र रफ्तार पकड़ लेती है। इस Rimac कंपनी को दो पार्टनर मिलकर चला रहे है जिसमे बुगाटी-रिमैक और जर्मन कार निर्माता कंपनी पोर्शे (Porsche) है। कम्पनी का कुल शेयर इन दोनो कम्पनी के पास करीब 55 और 45 प्रतिशत है।

415 किलोमीटर की टॉप स्पीड

इस कार में कम्पनी की ओर से 120 KWH की क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे इसे पर्याप्त पावर देने के लिए काफी है। कम्पनी 415 किमी की टॉप स्पीड देने का दावा कर रही थी लेकिन एटीपी ऑटोमोटिव परीक्षण ट्रैक पर 412 किलोमीटर की टॉप स्पीड ही पकड़ पाई।

Navera World's Fastest Electric Car

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक स्पोर्टी कार 1.97 सेकेंड में ही (0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा) और 9.3 सेकेंड में (0-300 किलोमीटर प्रतिघंटा) की रफ्तार पकड़ सकती है। यह भी पढ़ें: Auto Expo 2023: फ्री बुकिंग हुई शुरू, LML लांच करेगा स्टार Electric Scooter

कितनी होगी कीमत

इस इलेक्ट्रिक हाई स्पीड कार के कीमत 2.1 मिलियन डॉलर (तकरीबन 17.39 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। फिल्हाल इसकी उत्पादन वर्तमान में ज़ाग्रेब, क्रोएशिया के बाहरी इलाके में शुरू कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: Auto Expo 2023: कौन सी गाड़ियों की होगी लॉन्चिंग? देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें: मात्र 66,993 रुपए में खरीदें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत के साथ फीचर्स है शानदार

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Facebook Page👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment