आज हमारे देश में ज्यादातर रोड एक्सीडेंट ट्रैफिक नियमों का सही तरीके से पालन ना करने की वजह से होता है। इसके लिए हमारे ट्रैफिक पुलिस भी हर संभव प्रयास कर रही है कि एक्सीडेंट को कम कर सके। इतना ही नही सरकार अब रोड एक्सीडेंट्स को कम करने के तरह-तरह के नियम और कानून बना रहे हैं और उन्हें इंप्लीमेंट करने के लिए कह रहे हैं ताकि लोगो की जान रोड एक्सीडेंट से बच सके।
आज इस पोस्ट में कुछ ऐसे नियम के बारे में बताने वाले हैं जिसके वजह से लोगो की चालान कट रही है। अगर किसी ने मोटरसाइकल और स्कूटर्स में किसी भी तरह का मॉडिफिकेशन करवाया है तो करीब 25,000 रुपए तक का चलना कट सकता है। यहां आपको मॉडिफिकेशन की 3 कंडीशन बताने जा रहे हैं, जिसके चलते आपका तगड़ा चालान कट सकता है।
टू-व्हीलर मॉडिफाई करवाने पर चालान
अगर आपने भी अभी ने स्कूटर और बाइक को किसी भी तरह से मॉडिफाई करवाया है तो आपको काफी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रैफिक पुलिस की मॉडिफाई वाहनों पर कड़ी नजर है। नए ट्रैफिक नियम के अंतर्गत किसी भी गाडी में करवाए जाने वाला मॉडिफिकेशन गैर कानूनी है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस पर भारी जुर्माना लगा सकती है।
मॉडिफाई साइलेंसर पर चालान
आपने कोई ऐसा व्यक्ति को देखा होगा जो गाड़ी का साइलेंसर को मॉडिफाई करवा देते हैं। अगर आपने भी ऐसा किया हो तो सतर्क रहने की जरूरत है। लोग Bike में ऐसा साइलेंसर लगवाते हैं, जो काफी तेज आवाज करता है या फिर जो पटाखे जैसी आवाज़ निकालते हैं। इस प्रकार के साइलेंसर का उपयोग करने पर traffic police आपका चालान काट देगी।
फैंसी नंबर प्लेट पर चालान
नए ट्रैफिक नियम के अनुसार वाहनों में फैंसी नंबर प्लेट लगवाना गैर-कानूनी है। सरकार ने नंबर पर लगाने के लिए एक सेटिंग डिजाइन तैयार किया है जिस पर साफ और सुंदर अक्षर में अंक और अल्फाबेट दिखने चहिए। अगर ऐसा नहीं करते हैं ट्रैफिक पुलिस इसके लिए भी चालान कर सकती है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Namste,
I want a details of electric & petrol two wheelers.. 2 seated….up to 200 average & 100 per hovers speed with superior motor & two batteries. Price…???