NIJ Automotive Accelero R14 Electric Scooter: भारतीय बाजार में जिस तरीके से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की मांग बढ़ती जा रही है, उससे ऐसा लगता है कि आने वाले वक्त में भारत के सड़कों पर ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ते नजर आने वाले हैं। इलेक्ट्रिक वाहन में भी सबसे ज्यादा अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग देखने को मिल रही है।
जिसके कारण कई कंपनियों द्वारा एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय बाजार में एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है। जो कि शानदार रेंज होने के बावजूद इसकी कीमत काफी कम रखी गई है।
मिलती है पूरे 180km की रेंज
जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम NIJ Automotive Accelero R14 इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। इसकी रेंज को लेकर के कंपनी द्वारा यह दावा किया जाता है कि यह सिंगल चार्ज पर पूरे 180km तक की दूरी तय कर सकता हैं।
Scooter Name | NIJ Automotive Accelero R14 |
बैटरी | 48V/32Ah कैपेसिटी, लिथियम आयन |
रेंज | 180 किलोमीटर |
मोटर | बीएलडीसी, 250 वाट |
कीमत | ₹64,000 रुपये (एक्स शोरूम) |
ईएमआई | ₹1509 रुपए |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
Offficial Website | https://nijev.in/electric-scooter/accelero-r14/ |
इसके साथ इसमें मिलने वाली बैटरी पैक की बात करें तो इसमें आपको 48V/32Ah की कैपेसिटी वाली लिथियम आयन की बैट्री पैक देखने को मिल जाती है। 250 वाट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट कर इसे बेहतर पावर देने का प्रयास किया गया है। यह पढ़ें:👉 उत्तर प्रदेश वाले के लिए आई खुशखबरी! इलेक्ट्रिक वाहन लेने पर मिल रही बम्फर छूट
फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ मिलती है कई सारी फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कंपनी की ओर से मिलने वाले नॉर्मल चार्जिंग के जरिए 5 से 6 घंटे में पूरी तरीके से चार्ज कर सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी द्वारा आपको फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा देखने को मिल जाती है, जिसके जरिए आप मात्र 2 घंटे के आसपास के वक्त में इसे पूरी तरीके से चार्ज कर सकते हैं।
वहीं ब्रेकिंग सिस्टम पर अगर हम ध्यान देते हैं तो इसमें आपको दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है। इन सभी के अलावा कई आधुनिक फीचर्स को ऐड कर इसे और भी खास बनाया गया है। यह पढ़ें:👉 मोबाईल की कीमत में Electric Scooter, सिर्फ 25,000 रूपये में घर लाएं
कीमत बिलकुल आपके बजट में होगी फिट
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी खास होने वाली है। क्योंकि भारतीय बाजार में इतनी कम बजट में इतने ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको देखने को नहीं मिलेंगे। इसे खरीदने के लिए आपको ₹64,000 की एक्स शोरूम कीमत चुकानी होगी।
अगर आपके पास इतने पैसे एक बार में उपलब्ध नहीं है, तो आप ईएमआई के जरिए भी इसे खरीद सकेंगे। जिसके लिए कंपनी की ओर से आपको हर महीने ₹1509 की ईएमआई की सुविधा उपलब्ध करवाती है। यह पढ़ें:👉 130 KM की बेहतर रेंज के साथ इस विदेशी Electric स्कूटर ने भारत में मचाया तहलका, जाने कीमत
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 डिस्काउंट ऑफर: Mahindra Thar पर मिल रहा है तगड़ा छुट, कम कीमत में खरीदें
Aap ke dwara di gayi Jan Kari kafi sahi hai mager kimat mein aur battery details Miss hote hai
Call
91654923.0
Need product
Ye scooter kaha milengi