Ninebot Q80C Smart Electric Bike: इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री बाजार का विस्तार हमारे देश के अलावा विदेशों में भी वैश्विक स्तर पर हो रहा है। ऐसे में भारत की तरह से विदेशो में कई तरह की इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोपेड लॉन्च हो रही है जिसमें काफी अच्छे और अट्रैक्टिव फीचर्स दिए जा रहे है। ऐसे ही आज चीनी बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक मोपेड Ninebot Q80C को लॉन्च किया गया है जिसमे आपको बेहतरीन फीचर्स के अलावा लॉन्ग रेंज बैटरी बैकअप दिया गया है।
Ninebot Q80C इलेक्ट्रिक मोपेड
यह इलेक्ट्रिक मोपेड खास कर शहरी लोगो के लिए डिजाइन किया गया है. क्योंकि इस मोपेड की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है। आपको बता दे इस इलेक्ट्रिक मोपेड को खास कर महिलाओं के लिए तैयार किया गया है। सबसे खास बात इसे चलाने के लिए रोड पर किसी तरह की कोई लाइसेंस की जरूरत नही परती है।
लॉन्ग रेंज बैटरी बैकअप का इस्तेमाल
इस शानदार मोपेड में दमदार बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में करीब 115km तक की रेंज प्रदान करती है। इसमें तीन राइडिंग माइडेड दिए गए है जिसमे अलग अलग ड्राइविंग स्पीड ऑफर करती है।
पहले मोड में अधिकतम स्पीड 25km/h, दूसरे में अधिकतम स्पीड 32km/h और तीसरे में इसकी अधिकतम स्पीड 45km/h है। कम्पनी इसमें राइडिंग पोस्चर कॉन्फिगरेशन का इस्तेमाल करती है जो 715mm ऊंचाई वाली कुशन सीट के साथ महिलाओं के लिए बेस्ट है।
Ninebot Q80C स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स
नॉर्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ही इसमें भी काफी सारा एडवांस्ड फीचर्स दिया गया है। इसमें आपको मोबाइल फोन अनलॉकिंग, स्वाइपिंग कार्ड अनलॉकिंग और इंटेलीजेंट एंटी-थेफ्ट फंक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। अन्य फीचर्स में रैंप पार्किंग, पुश मोड और वन-बटन रिवर्सिंग शामिल हैं। यह बाइक एक इंटेलीजेंट एलईडी लाइटिंग और विजिबिलिटी और डायरेक्शन इंडीकेशन के लिए अन्य लाइटिंग से लैस है।
Ninebot Q80C स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और उपलब्धता
इस Ninebot Q80C स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत कम्पनी ने 3,799 yuan (लगभग 44,967 रुपये) रखा है। उपलब्धता की बात करें तो यह इसे JD.com से कोई भी ऑर्डर कर सकता है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |