100% Subsidy On Electric Vehicle: ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। पिछले 1 या 2 सालों के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की ग्रोथ लगातार 200% से भी ऊपर हुई है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना लोगों के लिए मुश्किल भरा टास्क है। लोग ऐसा मानते हैं कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां महंगी होती है।
टैक्स का करें बचाव
हालांकि यह बात तो सत्य है लेकिन आपको सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बाद सब्सिडी भी दी जाती है। इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बाद टैक्स बचाव करने में भी सरकार तरफ से कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इससे भी आपको लाभ मिलेगा।
इन दिनों की अभी खबर आ रही है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के खरीद पर सरकार 80 परसेंट तक की सब्सिडी दे सकती है। हालांकि इस बात को अभी तक पूरी तरीके से सत्यापित नहीं किया गया है। इसी बीच नितिन गडकरी का एक बड़ा फैसला इलेक्ट्रिक यूजर्स को लेकर आया है।
यहाँ से करें इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी आवेदन
नितिन गडकरी का एलान
नितिन गडकरी का कहना है कि आने वाले समय में पर्यावरण के लिए और बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन की कीमतों में भी गिरावट लाने को बोला है।
उन्होंने बाकी बैंक फाइनेंस कंपनियों से यह भी अपील किया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के फाइनेंस रेट को कम किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ शिफ्ट कर सकें। इसके अलावा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी ढेरों काम किए जा रहे हैं। ईवी डेवलपमेंट क्षेत्र में भी काफी तेजी के साथ विकास हो रहा है।
बैंक सस्ते रेट पर भी लोन फाइनेंस करने को रेडी हो गई है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत सरकार बहुत जल्दी पंजीकरण छूट की सीमा को और ज्यादा बढ़ाने की मंजूरी भी दे दी है। कुल मिलाकर इलेक्ट्रिक वाहन को आजकल खरीदना बिल्कुल आसान और किफायती हो गया है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |