ओकाया अभी के समय कई ऐसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। जिसमे सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिस्ट में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भी सुमार है। कुछ महीने पहले ही इसे मार्केट में उतारा गया। मार्केट में आने के बाद इसने अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। इसमें आपको बेहतर रेंज के साथ कई आधुनिक फीचर्स को ऐड कर इसे और भी खास बनाया गया है।
70km रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
Okaya की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम Okaya ClassaiQ है। जिसमे आपको 70km रेंज दी जाती है। वही आपको 25km/hr की टॉप स्पीड दी गई है। इसे खासकर अपने आस पास के इलाके में ट्रेवल करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें आपको 3 साल की वारंटी भी दी जाती है, जिसके अनुसार इस समय के अंदर कोई समस्या नजर आए आपकी स्कूटर में तो कंपनी इसकी जिम्मेदारी लेगी।
5 घंटे में चार्ज होने के साथ में बेहतर पावर प्रोड्यूस करती है
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने में करीब 5 घंटे का वक्त लगता है। वही आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। इसमें आपको 1.5 kw की बीएलडीसी मोटर दी जाती है जो बेहतर पावर प्रोड्यूस करने के साथ बेहतर टॉर्क भी जेनरेट करती है।
मात्र ₹2,254 में घर ले जाने का फाइनेंस प्लान
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट प्राइस की बात की तो इसे आपको खरीदने के लिए एक टाइम में करीब ₹74,850 एक्सशोरूम कीमत देनी होगी। मगर इसे आप ईएमआई के ऑप्शन के साथ ले जा सकते है। जिसमे आपको बैंक से लोन प्रोवाइड किया जाता है। जिसके अनुसार आपको करीब 9.56% ब्याज के साथ लोन दी जाती है। जिसके अनुसार आपको हर महीने मात्र ₹2,254 की आसान ईएमआई पे कर इसे घर ले जा सकेंगे।
Very good efforts but we the villagers ask U inform us cheaper and cheaper e moped like TVS.It will be great help .