Ola, Ather, TVS to refund nearly Rs 300 crore to customers: आप सभी जान ही रहे है की ओला , हीरो और ओकिवनावा जैसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी पर करोड़ों का वसूली सरकार करने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सब सरकार की तरफ से मिलने वाले ईवी सब्सिडी में काफी उलट फेर किया है ऐसा सरकारी रिपोर्ट का मानना है।
खबरों की माने तो मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री (MHI) ने ईवी मैन्युफैक्चरर्स को एक कड़ी इन्वेस्टीगेशन के बाद कुल 800 करोड़ रुपये रिफंड करने का आदेश दिया है, जिसमें से वह 292.23 करोड़ रुपये अपने ग्राहकों को वापस करेगी। बाकी का पैसा सरकार अपने सब्सिडी योजना के तहत दी गई पैसों का वसूली इन कंपनियों से करने वाली है।
MHI को अपनी टेस्टिंग एजेंसियों, ICAT और ARAI से इनपुट प्राप्त हुए हैं, जो FAME-II सब्सिडी उल्लंघन के मामले की जांच कर रहे हैं. इसके आधार पर ईवी मैन्युफैक्चरर्स से 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की जा सकती है।
पिछले महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स में आई काफी कमी
कई रिपोर्ट्स का मानना है की अप्रैल 2023 में कूल 66,410 टू-व्हीलर ईवी का रजिस्ट्रेशन हुआ है जबकि मार्च में यह आंकड़ा 86,187 का था। इससे आप यह अंदाजा लगा सकते है की कितने ईवी वाहनों को सेल्स में गिरावट आई है। यह सेल्स में 23 प्रतिशत की गिरावट का कारण चल रहे मुद्दों और केंद्र की सब्सिडी योजना FAME-II की अनिश्चितता के कारण है।
100 प्रतिशत रिफंड करेगी
सरकार की करवाई के बाद ओला इलेक्ट्रिक 130 करोड़ जबकि एथर एनर्जी 140 करोड़ रुपये वापस करने पर सहमत हो गई है. टीवीएस मोटर्स 20 करोड़ रुपये से कम वापस करेगी, जबकि हीरो मोटोकॉर्प 2.23 करोड़ रुपये के लिए जिम्मेदार है।
बाकी के ईवी मैन्युफैक्चरर कम्पनी हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा और अन्य ईवी मैन्युफैक्चरर पर भी डोमेस्टिक वैल्यू एडेड नॉर्म्स का उल्लंघन करने, चीन और अन्य बाजारों से कंपोनेंट्स का आयात करने का आरोप है और गलत तरीके से सब्सिडी दिलवाने का भी आरोप है। अपको बात दे सरकार ईवी वाहनों पर सब्सिडी यही इंडियन मार्केट से कॉपोनेंट खरीदने पर और असेंबल करने पर मिलता है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |