OLA IPO Coming Soon: जैसा की आपको पता है मार्केट में आईपीओ के माध्यम से निवेशक एक अच्छे खासे रकम बनाते नजर आते है। वो अक्सर ये तलाश में होते है की मार्केट में कौन सी आईपीओ कब आ रही है और कौन सी आईपीओ को लेना सही होगा। जब आईपीओ की कीमत कम होती है तब उसे खरीदने है और जैसे उन आईपीओ की कीमत ऊपर जाति है उन्हे बेच देते है। इसी तरह से निवेशक आईपीओ के जरिए मुनाफा बनाते है। वही अब ओला भी अपनी आईपीओ को मार्केट में लाने वाली है। तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
कबतक हों सकती है ओला की आईपीओ की लिस्टिंग
वही बात करे ओला के आईपीओ के लिस्टिंग के बारे में। तो इसे मार्केट में लाने के लिए काफी तेजी से तैयारी चल रही है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इसे इस वर्ष के अंत तक ओला अपनी आईपीओ को मार्केट में लिस्टिंग कर देगी।
जिसके बाद कोई भी निवेशक उस आईपीओ को खरीद कर अपने पैसे को निवेश कर सकता है। वही ओला भी इसे लेकर काफी एक्टिव दिख रही है। ऐसे में इसकी आईपीओ को जल्द आना संभव हो सकता है।
इसके लिस्टिंग के बाद मार्केट की एक बहुत बड़ी आईपीओ साबित हो सकती है
ओला अपने आईपीओ के लिस्टिंग के बाद ऐसा देखा जा सकता है कि मार्केट की एक बहुत बड़ी आईपीओ के रूप में ओला इलेक्ट्रिक साबित हो सकती है। तो निवेशकों के लिए यह अपने आप में एक बहुत बड़ी चांस हो सकती जिसे मिस करना वो नहीं चाहेंगे।
वही ओला अपनी शेयर को सेल करने के लिए कोटक महिंद्रा और गोल्डमैन सैक्स को नियुक्त किया है। वही हो सकती है की आने वाले वक्त में और बैंको को इसमें शामिल किया जा सके।
कंपनी की कितनी है वैल्यूएशन
वही बात किया जाए कि ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के अभी के वक्त में कितने की वैल्यूएशन है। तो सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक अभी के वक्त में लगभग 5 बिलीयन डॉलर के आसपास के वैल्यूएशन के साथ मौजूद है। वैसे कंपनी ने अभी ये नही बताया है की वो इस आईपीओ के जरिए कितना रकम जुटाएगी।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |