ओला भारतीय बाजार की इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में अपने आप को नंबर वन पे पहुचाकर एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आपको बता दे की मार्केट में ओला की अभी के समय में करीब एक लाख से भी अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरे मार्केट में मौजूद है।
ओला की अबतक तीन मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर की आई है, जो तीनों के तीनो अपने आप में काफी शानदार है। यही कारण है की लोगो के इसे इतना प्यार दिया की मार्केट की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का रिकॉर्ड इसके नाम है।
ओला की आईपीओ के लेकर क्या कहा सीईओ ने
ओला जो अपनी आईपीओ को लेकर कुछ महीने पहले चर्चा का विषय बना हुआ था। वही अब हाल ही में ब्लूमबर्ग में हुए एक इंटरव्यू के दौरान ओला के सीईओ ‘भावेश अग्रवाल’ ने कहा की शुरू में उन्हे ऐसा लगता है की ओला की आईपीओ को लाने के लिए कमसे कम 5 से 6 वर्ष का समय लग सकता है। मगर कंपनी को काफी कम समय में इतनी ग्रोथ मिली की अब बहुत ही जल्द इसकी आईपीओ को लाया जा सकता है। यह पढ़ें:👉 बिना एक भी रुपया खर्च किए घर लाएं Ather E-Scooter, ऐसा मौका दुबारा नहीं मिलेगा
भविष्य में कंपनी की क्या है योजना
वही कंपनी के भविष्य को लेकर उन्होंने बताया की साल 2023 के आखिरी तक मार्केट में ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर आए। क्युकी ओला की बाइक को लेकर कस्टमर की काफी मांग है। जिसपे कंपनी काफी तेजी से काम में लगी हुई है। यह पढ़ें:👉 Electric गाड़ियाँ खरीदने से पहले इन 6 चीजों का रखें ख्याल
इसके साथ ही अगले साल यानी की 2024 में बैटरी पावर्ड कार को लॉन्च किया जा सकता है। अब देखना ये है की कबतक कंपनी की योजना सफल हो पाती है। वैसे भविष्य के स्थिति के अनुसार इसमें बदलाव किया जा सकता है।
वाहनों को एक्सपोर्ट को लेकर भी हो रही योजना
ओला अब अपने द्वारा बनाए गए वाहनों को एक्सपोर्ट करने के बारे में भी विचार कर रही है। जो बहुत है जल्द भारत के अलावा और भी कई देशों में भेजा जा सकता है। यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका के अलावा और भी कई देशों में एक्सपोर्ट किया जा सकता है। यह पढ़ें:👉 सोलर पैनल रूफ और 707 KM रेंज के साथ आएगी यह इलेक्ट्रिक गाड़ी