Ola S1 Pro sports mode range test on road: आज हम आपको बताएंगे ओला S1 प्रो स्पोर्ट्स मोड में कितना रेंज प्रदान करती है। ओला भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है जो तेजी से लोकप्रिय होते जा रही है यह स्कूटर सबसे ज्यादा रेंज देने का दावा करता है। आपको बता दें कि स्कूटर एक बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम है।
बेहतरीन बैटरी और मोटर जो देंगे बेहतरीन स्पीड
आपको बता दें कि स्कूटर में लगा हुआ है 4K डब्ल्यू एच का बैटरी जिसको 8500 वाट के मोटर से जोड़ा गया है जो आपको 116 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार प्रदान करने में सक्षम है। स्कूटर की कीमत लगभग 125000 रुपए एक्स शोरूम है।
अविश्वसनीय रेंज ने उड़ाए सबके होश
आज ओला s1 pro को दिल्ली की सड़कों पर चला कर उसका रेंज टेस्ट किया जाएगा. हम आपको बता दें कि अभी बैटरी हंड्रेड परसेंट है और यह नॉर्मल मोड़ में 135 किलोमीटर और स्पोर्ट्स मोड में 108 किलोमीटर की रेंज शो कर रहा है. आज हम इसको स्पोर्ट्स मोड में पूरे दिन चलाकर देखेंगे कि कितना बेहतरीन है इसका बैटरी। यह पढ़ें:👉 EV Charging Stations Subsidy: घर बैठे बम्पर कमाई का मौका, सिर्फ 3000 में लगाएं चार्जिंग पॉइंट
करीबन 2 घंटे के बाद 48 किलोमीटर का सफर तय करने पर इसकी बैटरी 50% कम हो गई है। कई जगहों पर हमने इसे फुल स्पीड में चलाया जो कि 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। 50% बैटरी बची हुई है जिसमें यह 63 किलोमीटर का रेंज और दिखा रहा है। करीबन आधा एक घंटा और चलाने के बाद बैटरी 20 परसेंट बची हुई है और यह ऑटोमेटिक नार्मल मोड़ पर शिफ्ट हो जाता है रेंज भी 30 किलोमीटर और शो कर रही है। यह पढ़ें:👉 मात्र ₹87,856 की कीमत में घर ले आए ये 140km रेंज वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
धीरे-धीरे 15% बैटरी पर यह इको मोड में शिफ्ट हो जाता है और रेंज 20 किलोमीटर दिखाई जा रही है। हम आपको बता दें कि अगर फुल चार्ज में स्पोर्ट्स मोड पर 109 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है जो की बहुत ही बेहतरीन बात है। और इतना सफर के दौरान बैटरी का तापमान मात्र 20 डिग्री बढ़ा है जो कि इसे एक अच्छी बैटरी बनाती है। यह पढ़ें:👉 गर्मी शुरू होते ही Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर ने पकड़ी आग, जानें आखिर क्या है वजह
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 जानें कैसे मात्र ₹3500 में घर लाएं सड़कों की शान कहे जाने वाले Bajaj Chetak ई-स्कूटर