Ola Scooter Battery: भारत में ईवी यानि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ब्रिकी का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यदि भारत की टू व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट व्हीकल्स की बात की जाए तो इसमें सबसे ऊपर Ola कंपनी का नाम होगा। क्योंकि यह हर महीने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की ब्रिकी बड़े पैमाने पर करती है।
क्योंकि कंपनी किफायती कीमत पर बढ़िया, दमदार स्कूटर पेश करती है जो कि कई एडवांस फीचर्स से लैस होते हैं। अभी आपको इस कंपनी के तीन स्कूटर मार्केट में मिल जाएंगे जिनमें – S1X, S1 Air और S1 Pro शामिल हैं। इसी के साथ अब खबर यह है कि कंपनी अपने स्कूटर के बैटरी पैक की कीमत कम करने जा रही है
क्या हो सकती है नए बैटरी पैक की कीमत?
यदि Ola के S1 Pro जनरेशन 2 स्कूटर की बात की जाए तो इसमें 4kWh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो कि 224 सेल के साथ आती है। फिलहाल ओला कंपनी अपने स्कूटर की बैटरी साउथ कोरिया की एक कंपनी LG Chem से आयात करती है। इन IP67 बैटरी की कंपनी द्वारा 3 साल की वारंटी दी जाती है जिसे अतिरिक्त पैसे चुका कर 5 साल तक की करवा सकते हैं।
भारत में टाटा पंच इलेक्ट्रिक ने गाड़े झंडे! बुकिंग शुरू होने के साथ ही बना सबका फेवरेट…
अभी इसकी कीमत 87,298 रुपये है, अब ओला स्वयं का लिथियम आयन प्लांट लगाने की योजना बना रही है। जिसके बाद बैटरी को बाहर से निर्यात नहीं करना पड़ेगा, भारत में निर्माण होने पर इन बैटरीज़ की कीमत लगभग 60,000 होने की उम्मीद है।
ओला के स्कूटर कर रहे हैं दमदार प्रदर्शन
ओला के सभी स्कूटर्स दमदार प्रदर्शन देते हैं- S1 Pro जनरेशन – 2 में 4 लिथियम आयन बैटरी पैक है जिसके साथ एक पावरफुल BLDC हब-माउंटेड मोटर जुडी है जो 11kW का पीक पावर जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 120kmph की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है और एक बार फुल चार्ज होने पर 195 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।
ये क्या मार्केट में तहलका मचाने आ गई अबतक की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक! 130km रेंज के साथ कीमत बस इतना
वहीं S1 Air की बात की जाए तो इसमें 3kW लिथियम आयन बैटरी पैक है जिसके साथ 2700 हब मोटर जुडी है। यह 90kmph की टॉप स्पीड तक जा सकता है वहीं फुल चार्ज करने पर 151 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। आखिर में आता है S1X इसके तीन वैरिएंट मार्केट में मौजूद है। इसके मॉडल्स में आपको 2kW और 3kW लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलते हैं। इसकी टॉप स्पीड है 85kmph और टॉप वैरिएंट की टॉप स्पीड 90kmph है।
शानदार हैं एडवांस फीचर्स
Ola स्कूटर्स काफी शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें आपको मिलती है 7 इंच तक की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्पले, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, मोबाइल कनेक्टिविटी के अलावा आपको इनमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स राइडिंग मोड के साथ क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन भी देती है। वहीं के S1X बेस मॉडल में 3.5 इंच की LCD स्क्रीन और टॉप मॉडल में 5 इंच की डिस्प्ले दी जाती है जिससे मोबाइल कनेक्ट किया जा सकता है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |