Ola Upcoming Electric Bikes: ओला आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में स्कूटर के मामले में किंग बन चुका है। लगातार कई महीनों से ओला सबसे ज्यादा नंबर में इलेक्ट्रिक स्कूटी बेचने वाली कंपनी बन चुकी है। फिलहाल ओला के तीन प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है ओला S1 Pro, ओला S1और ओला S1 Air. रिपोर्ट की माने तो ओला इन दिनों अपने पोर्टफोलियो में तीन अलग-अलग प्राइस रेंज के और भी इलेक्ट्रिक बाइक ऐड करने जा रही है।
91mobiles में छपी रिपोर्ट के अनुसार ओला ‘Out of the world’, ola Performax, और Ola Ranger यही तीन नाम से अपना इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है। ये सारे प्रीमियम सेगमेंट के स्कूटर या बाइक होने वाले हैं। आइए जानते हैं इन तीनों के बारे में कंप्लीट डिटेल…
Ola Out of the world
Ola के इस बाइक के साथ कंपनी 174 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर रही है। इसके साथ ही इसमें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है। कीमत की बात करें तो यह 1.5 लाख रुपए के आसपास होने वाली है।
Ola Ranger
यह ओला सेगमेंट के सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है। इसकी कीमत 85000 रुपए से लेकर1,05,000 तक जा सकती है। हालांकि यह अनुमानित प्राइस है। यह तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा। इसमें बेस वेरिएंट, मोड वेरिएंट और प्रीमियम वेरिएंट शामिल है। बेस वेरिएंट में 80 km रेंज, मिड में 117 km रेंज और प्रीमियम में 153km की रेंज मिलने की संभावना है। जरुर पढ़ें: Komaki LY Electric Scooter: सिंगल चार्ज में मिलेगा 85 Km रेंज
Ola Performax
इसे भी मार्केट में 3 वेरिएंट के साथ लांच करने की प्लानिंग चल रही है। इसकी कीमत 1,05,000 से लेकर 1,25,000 रुपए तक जा सकती है। 93 km, 133km और 174 km ki रेंज के साथ तीनों वेरिएंट आ सकते हैं। जरुर पढ़ें: स्मार्टफोन के बाद अब इलेक्ट्रिक कार की तैयारी! लॉन्च से पहले सामने आई Xiaomi MS11 की तस्वीरें
News Source: 91mobiles.com
जरुर पढ़ें: 120 Km रेंज, मात्र 1 लाख रुपए ऐसे मिलेगा Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह भी पढ़ें: