2023 में ओला की नई कार और बाइक आ रही तबाही मचाने

Ola Upcoming Electric Car Bike: भारत के बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वही ओला द्वारा अब तक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के बाजार में लॉन्च किया गया है। जिसे उनके कस्टमर द्वारा सबसे ज्यादा प्यार मिला है। ओला एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिसने भारत में अपने द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे ज्यादा बेचा है। साथ ही इनके सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर बजट के अंदर होती है। और एक से बढ़कर एक फीचर्स मौजूद होते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

भावेश अग्रवाल ने कही ये बाते

ओला के बाजार को बढ़ते हुए देखकर ओला के सीईओ भावेश अग्रवाल ने कहा है, कि जिस तरह से आज हम भारत के बाजारों में धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करते जा रहे हैं। उसके हिसाब से बहुत ही जल्द हम लोग भारत के बाजार में ओला की इलेक्ट्रिक बाइक के साथ साथ इलेक्ट्रिक से चलने वाले कार को भी लांच करने वाले हैं। जिसमे ओला की स्कूटर की तरह ही इनमे एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स होंगे।

Ola Electric Bike नजर आएगी Auto Expo 2023 में

एक रिपोर्ट की माने तो यह उम्मीद की जा रही है, कि अगले वर्ष होने वाले Ola Electric 2023 Auto Expo में ओला द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार की झलक देखने को मिल सकती हैं। ओला के द्वारा इसके सैंपल के जरिए अपने कस्टमर के सामने ला सकती है।

वही एक रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की कीमत काफी कम होने वाली है। जिससे हरकोई बजट में होने के कारण इसे आसानी से खरीद पाएगा। जरुर पढ़ें: Piaggio ने पेश किया 3 चक्के वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, Hero और Ola के साथ होगी कड़ी टक्कर

Ola Electric Bike Expected Launch Date

ओला के द्वारा बनाए जा रहे हैं इस नए इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार उनके यूजर काफी बेसब्री से कर रहे हैं। वही उम्मीद की जा रही है कि ओला द्वारा बनाई गई इस इलेक्ट्रिक बाइक में ओला के स्कूटर की तरह ही कई बेहतरीन हाईटेक फीचर देखने को मिलेंगे।

साथ ही इसके रेंज में भी काफी इजाफा देखने को मिलेगा। अब देखना ये होगा की इस बाइक को भारत के बाजारों में कस्टमर के लिए कबतक उपलब्ध कराया जाता है। जरुर पढ़ें: 120 KM तक की रेंज वाले भारत के टॉप 5 Electric Scooter, खरीदने के पहले जान लें फिचर्स

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Facebook Page👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

1 thought on “2023 में ओला की नई कार और बाइक आ रही तबाही मचाने”

  1. Dear Sir / Madam. electric ola scooters Such a wonderful article I liked the best, it warmed my heart and I think everyone will enjoy reading this EV too. Would also love to check out my most. Thank you once again.

    Reply

Leave a Comment