Ozotec Bheem Electric Scooter: अगर आप एक कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानना चाहते है या फिर इसे खरीदने के बारे में प्लान कर रहे है तो आज मैं इस पोस्ट में कुछ ऐसा ही बात करने वाला है। आज भारतीय ईवी बाजार में कई तरह के डिजाइन और फीचर्स के साथ एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है।
लेकिन भारतीय स्टार्टअप कंपनी Ozotec ने नॉर्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर से हटकर एक कार्गो जैसा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है जिससे आप सामान ढोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। और इसका नाम Ozotec Bheem electric scooter है।
Ozotec Bheem Electric Scooter
कंपनी ने स्कूटर में इस्तेमाल किए गए सारे पार्ट्स जैसे चेचिस, मोटर, मोटर के साथ बॉडी मेट्रियल को खुद ही डिजाइन और असेंबल किया है। ऐसा कहा जा रहा है है कि यह एक देसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। यह भी पढ़े EMI Offer: मात्र ₹2499 में खरीदें Ola S1 Air, बेहतर रेंज के साथ मिलेगा एडवांस फीचर्स
कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर कोर 2 बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है। पहला है LFP बैटरी जिसमे आपको 1.75Kwh,2.6Kwh और 4Kwh बैटरी पैक ऑप्शन मिलते है और दूसरा Li-Ion बैटरी है जिसमे भी आपको तीन बैटरी ऑप्शन मिलते है जोकि कुछ इस प्रकार है 5Kwh,7Kwh और 10Kwh।
कंपनी का दावा है कि सबसे बड़ी बैटरी पैक 10Kwh के साथ यह स्कूटर 515 KM की धाकड़ रेंज दे सकता है। 4Kwh LFP बैटरी में 215 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया गया है। यह भी पढ़े क्या आप भी 90km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर का कर रहे थे इंतजार! तो ये लीजिए लॉन्च हो गई आपके बजट के साथ
एडवांस्ड फीचर्स और मॉडिफिकेशन के ऑप्शन
इसे कंपनी स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया है साथ हैं। इसके साथ आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 14 अलग-अलग प्रकार के मॉडिफिकेशन भी ऑफर करती है जो इस प्रकार है..
- Single Seater
- Two Seater
- Basic Carrier
- Water Tank Carrier
- Gas Cylinder Carrier
- Milk Tank Carrier
- Fruits Carrier
- Battery Carrier
- Fertlizer Carrier
- Animal Fodder Carrier
- Pesticide Carrier
- Courier Delivery
- Luxury Kit
- Adventure Kit
कीमत है काफी अफोर्डेबल
अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी बेस वैरियंट की कीमत 65,990 रुपए तक रखी है। इसकी टॉप वैरिएंट में जाने पर आपको 1,99,990 तक खर्च करने होंगे। यह भी पढ़े ओला अगले महीने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है! पेट्रोल बाइक की होगी सुपड़ा साफ
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |