Pininfarina Battista Electric Hypercar: अभी के दौर में भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी एक अलग पहचान बनाती जा रही है। वही ऑटोमोबाइल सेक्टर भारत की जीडीपी में अपनी एक खास योगदान देती है साथ ही भारत में कई रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाती है।
भारत के बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में दुनिया की सबसे फास्ट स्पीड पकड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार को अनवील किया है। जिसकी चमक सिर्फ भारत ही नही बल्कि दुनिया के हर कोने में नजर आने वाली है। तो चलिए जानते है इस कार के बारे में विस्तार से…
Pininfarina Battista Electric Hypercar की बैटरी पैक, मोटर और स्पीड पिकअप
इस कार का नाम Pininfarina Battista Electric Hypercar है. इस कार में आपको 120 kwh की पावरफुल बैटरी पैक मिलने वाली है। वही इस कार में आपको एक साथ पूरे 4 इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाली है। जिसकी मदत से ये कार मात्र 0 से 1.86 सेकंड में 100km की स्पीड पकड़ लेती है।
यही कारण है की ये कार दुनिया में अभी के वक्त में यूनिक कार है। दुनिया में अभी तक इतनी जल्दी 100km/hr की स्पीड पकड़ने वाली कोई भी इलेक्ट्रिक कार मौजूद नही है।
स्पेसिफिकेशन और टॉप स्पीड
इस कार की स्पेसिफिकेशन की बात की तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। वही इसकी पावर जेनरेट की बात की तो 1900 पीएस की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस करने के साथ साथ 2300nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
इस पावर रेंज के मुकाबले में अभी तक कोई इलेक्ट्रिक मौजूद ही नही है। ये कार दूसरी सुपरकार के मुकाबले में दो गुनी टॉर्च जेनरेट करने वाली कार है। यह भी पढ़ें: क्या है ₹1,999 और ₹2,999 वाला ओला सब्सक्रिप्शन प्लान? क्या क्या मिलेंगे फायदा?
Pininfarina Battista Electric Hypercar की रेंज और कीमत
इस कार की रेंज को लेकर कंपनी की ओर से डॉ है की सिंगल चार्ज पे इसे 482km तक की दूरी तय कर सकती है। वही अब इस कार की कीमत की बात की तो ये दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार होने वाली है साथ ही इतने सारे फीचर्स और रेंज के कारण इसकी कीमत में काफी उछाल देखने को मिल सकता है। वैसे अभी कंपनी की ओर से कोई भी ऑफिशियल तरीके से नही जानकारी दी गई है की इसकी कीमत कितनी हो सकती है। यह भी पढ़ें: आग में झुलस गई Ather 450 X स्कूटर, बयान जारी कर कंपनी ने दी सफाई
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |