मात्र 95800 रुपए में खरीदें, 200 KM रेंज वाली धांसू Electric Car

PMV Electric EaS-E: इस कार की यह शुरुआती कीमत सिर्फ पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए है जिसके बाद कंपनी इसकी कीमत में इजाफा कर सकती है। Electric Car मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक कार PMV ईएएस-ई ( EaS-E) की एंट्री हो चुकी है. जिसे मुंबई बेस्ड ईवी स्टार्टअप पीएमवी इलेक्ट्रिक (PMV Electric) ने लॉन्च किया है, और ये एक 2 सीटर माइक्रो इलेक्ट्रिक कार (2 Seater Micro Electric Car) है।

ईएसई-ई नैनो इलेक्ट्रिक कार (EaS-E Nano Electric Car) के लॉन्च होने के साथ ही ये इस सेगमेंट की सबसे छोटी और सबसे कम कीमत वाली कार के रूप में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। अब जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक कार की कंप्लटी डिटेल।

PMV EaS E Car
PMV EaS E Car
NamePMV Electric EaS-E
रेंज160 km
टॉप स्पीड70 km/h
कीमत4.79 लाख
Official WebsiteClick here

यह भी पढ़ें: 41 हज़ार की किफायती कीमत में मिल रही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहाँ से खरीदें

PMV Electric EaS-E Booking Details

इलेक्ट्रिक कार ईएएस-ई की बुकिंग के ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग केलिए 2 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार को 6 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं।

India की सबसे छोटी कार

पीएमवी ईएएस ई इस देश में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार के रूप में अपना नाम दर्ज कर चुकी है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 2,915 एमएम लंबा, 1,157 एमएम चौड़ा, 1,600 एमएम ऊंचा बनाया है जिसके साथ 170 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इस कार का व्हीलबेस 2,087 एमएम का है। ये देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार टू सीटर है जिसमें दो लोगों के साथ एक बच्चा आराम से यात्रा कर सकता है।

यह भी पढ़ें: 133km रेंज के साथ मार्केट में आ रही एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत और फीचर्स कमाल के

PMV Electric EaS-E की रेंज

पीएमवी ईएएस ई PMV EaS-E की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये कार 120 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। इस कार में लगाई गई बैटरी नॉर्मल चार्ज से चार्ज करने पर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इस बैटरी के साथ 3 kw दे रही है।

PMV Electric EaS-E के फीचर्स और specifications

इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो पीएमवी इलेक्ट्रिक ने इसमें डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कीलेस एंट्री, एसी, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिमोट पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 300 Km की ड्राइविंग रेंज के साथ आती है यह स्कूटर, कीमत 99 हज़ार रुपए से शुरू

PMV Electric EaS-E price

पीएमवी ईएएस- ई को कंपनी ने 4.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है मगर यह कीमत सिर्फ शुरुआत के 10,000 ग्राहकों के लिए तय की गई है जिसे कंपनी 10 हजार बुकिंग के बाद आगे बढ़ा सकती है। 95800 रुपए की down payment के साथ आप इसे खरीद सकते हैं. बाकी के पैसे आपको emi क़िस्त के रूप में देने होंगे.

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

2 thoughts on “मात्र 95800 रुपए में खरीदें, 200 KM रेंज वाली धांसू Electric Car”

Leave a Comment