सिंगल चार्ज में 500+ KM रेंज देगी ये इलेक्ट्रिक SUV, टॉप स्पीड है 210 kmph

Pravaig Defy Electric SUV India: भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के साथ साथ चार पाहिया वाहन की भी डिमांड तेज हुई है। हालांकि इलेक्ट्रिक कार का निर्माण करने वाले फिलहाल इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स के मुकाबले कम की कंपनियां हैं। हाल ही में प्रवेग डायनामिक्स नाम की कंपनी ने भारतीय मार्केट के लिए अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी तैयार किया है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में डिटेल्स से।

मिलेगा 500+ km रेंज और 210 kmph टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम प्रवेग डेफी रखा गया है। कम्पनी इसके रेंज को लेकर 500+ किलोमीटर चलने का दावा कर रही है। यह एसयूवी 210 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। अगर हम प्रवेग डेफी की कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 39.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।


pravaig electric suv price
Pravaig Defy Electric SUV India

फिलहाल ग्राहकों के लिए यह 2023 की तीसरी तिमाही से उपलब्ध हो सकता है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है आप इनके ऑफिशियल साइट से बुकिंग करा सकते हैं। रैपिड चार्जिंग तकनीक के साथ इस एसयूवी में 90.2 किलोवाट-आर का बैटरी पैक दिया गया है। यह बैटरी मात्र 30 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़ें: 70,000 रुपये से भी कम में खरीदें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 240 KM

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

4.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंट स्पीड

इस एसयूवी को तेज रफ्तार वाले कार की कैटेगरी में रखी गई है। प्रवेग डेफी मात्र 4.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार में 410 बीएचपी ताकत वाले मोटर का इस्तेमाल हुआ है और यह 620nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

यह भी पढ़ें: 10 रुपये के खर्चे में 100KM चलेगा यह Electric Scooter, कीमत मात्र 79 हजार रुपये

हाइटेक फीचर्स से होगी लैस

प्रवेग डेफी एसयूवी को हाईटेक फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। केबिन को जबरदस्त तरीके से डिजाइन किया है। इसके केबिन में तगड़ा साउंड सिस्टम, 15.6-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, एयर फिल्टर और अल्ट्रा फास्ट मीडिया स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 123 Km की दौड़ लगाएगा यह नया Aidea AA-Wiz इलेक्ट्रिक कार्गो स्कूटर

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: 150km रेंज वाली गियरबॉक्स Electric Bike से उठा पर्दा, स्मार्ट फीचर्स हैं शामिल

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment