River Indie Electric Scooter EMI Plan: भारतीय बाजार में आपको अभी के वक्त में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का क्रेज लोगो के सर चढ़ के बोलता हुआ नजर आ रहा। लोग ज्यादातर इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की ओर काफी तेजी से रुख कर रहे। ऐसे में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की सेक्टर का काफी तेजी से एक्सपैंड होना जाहिर सी बात है। इसी कड़ी में भारतीय बाजार में हाल ही लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगो का काफी प्यार मिलता दिख रहा है। तो चलिए जानते है इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के emi प्लान के बारे में..
River Indie Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात की जाए तो कंपनी की ओर से दावा किया जाता है की इसे आप सिंगल चार्ज पे आसानी से 120km की दूरी को तय कर पाएंगे। इसमें आपको 4 kwh की लीथियम आयन की बैटरी देखने को मिलती है जिसके साथ में मिड ड्राइव psms की 6700 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन दिया गया है। जो बेहतर पावर के साथ अच्छी टॉर्क प्रोड्यूस करती है।
यह भी पढ़ें: Zelio Electric Scooter: 120km रेंज के साथ सस्ते कीमत में खरीदें
River Indie Electric Scooter की टॉप स्पीड, चार्जिंग टाइम और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड काफी खास होने वाली है क्युकी आपको ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर में काम टॉप स्पीड ऑफर किया जाता है मगर इसमें आपको 90km/hr की टॉप मिलती है। वही इसकी बैटरी को चार्जिंग को लेकर कंपनी ये दावा करती है की नॉर्मल चार्जर की मदत से इसे करीब 5 घंटे में चार्ज किया जा सता है।
यह भी पढ़ें: Joy E Bike Mihos: मात्र 999 रूपये में करें बुक, मिलेगा 16 लीटर का बूट स्पेस, 63 Kmph टॉप स्पीड
साथ ही इसमें आपको फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दिया जाता है जिसके जरिए कम समय में चार्ज किए जा सके। इसमें में आपको कई अत्याधुनिक फीचर्स को ऐड किया गया है जो इसे और भी खास बनाता है।
बैटरी | 4 kwh पावर लिथियम आयन |
मोटर | 6700 वाट |
रेंज | 120 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 90 किमी/घंटा |
कीमत | 1.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) |
आसान ईएमआई | ₹4,481 |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
River Indie Electric Scooter की कीमत और ईएमआई
अब बात करते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में तो इसे खरीदने के लिए आपको करीब 1.25 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी। वही इसे आप आसान ईएमआई पे भी खरीद सकते है जिसमे आपको कंपनी ₹2,407 रुपए की आसान ईएमआई ऑफर करती है।
यह भी पढ़ें: Okaya Faast F2F: 80Km रेंज के साथ किफायती कीमत में उपलब्ध
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |