साल 2023 समाप्त होने के बाद अब साल 2024 में ईवी सेक्टर का डंका बजने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल कई तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाले है जिसमे एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
इसी बीच भारतीय ईवी सेक्टर में Rivot Motors ने ईवी मार्केट में Rivot NX100 नाम से धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है जो रेंज के मामले में सबका बाप है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के मामले में ओला और सिंपल वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पीछे छोड़ देगा।
Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर ! दमदार फीचर्स के लैश
आज हर कोई ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में सिंगल चार्ज में हाई रेंज देने में सक्षम हो। इसी को ध्यान में रखते हुए Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है जो सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज को कवर कर सकती है।
कम्पनी ने Classic, Premium, Elite, Sports और Offlander जैसे पांच दमदार वैरिएंट में लॉन्च किया है जो ईवी सेक्टर में धूम मचाने को तैयार है। इसका शानदार लुक और बेहतरीन डिजाईन लोगों को काफी पसंद आ रही है.
सबसे ज्यादा रेंज इस वैरिएंट में मौजूद
वैसे कम्पनी ने हर वेरिएंट्स को अलग अलग रेंज के साथ लॉन्च किया है। Classic वेरिएंट में 100 किमी की रेंज दी जाती है वहीं Premium और Elite, Sport में आपको 200 कीमत तक की रेंज देखने को मिल जायेगी।
अगर हम Offlander वैरिएंट की बात करे तो इसमें 300 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलती है और एक्स्ट्रा बैटरी पैक के साथ यह 200 किलोमीटर तक और चल सकती है। यही यह एक साथ 500 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती है। इसमें एक्स्ट्रा बैटरी का विकल्प भी कंपनी के तरफ से दिया गया है।
499 रुपए में करे बुक
वैसे इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप कंपनी का ऑफिशियल वेबसाइट से मात्र ₹499 की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। इसमें आपको स्मार्ट फीचर्स का।कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।
Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमतें –
- Classic – 89,000 रूपए
- Premium – 1.29 लाख़
- Sports – 1.59 लाख़
- Offlander – 1.89 लाख़
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |