आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है। ऐसे में आज के समय में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा सेल करने वाली और स्टेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में नजर आ रही है। यदि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बात करें तो स्कूटर्स के मामले में एक्टिवा को अब तक किसी ने टक्कर नहीं दिया है। बात तो यह भी चल रही है कि एक्टिवा अपना इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही ला सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में एक्टिवा को कड़ी टक्कर देने के लिए टीवीएस मोटर ने अपने नए स्कूटर्स को मार्केट में पेश किया है। ऐसे में यह बताया जा रहा है कि ₹50000 के आस पास TVS ने ये सारे विकल्प दिया है। टीवीएस अपने सबसे पुरानी और लोकप्रिय स्कूटर Scooty Pep Plus को नए वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।
आपको बता दें की Scooty Pep Plus ने मार्केट में तीन नए वेरिएंट्स को उतारा है। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- Pep Plus VI
- TVS Matte Edition VI
- TVS Babelicious Series VI
मिलेंगे जबरदस्त पावर के साथ बेहतर माइलेज
टीवीएस ने Scooty Pep Plus मैं शानदार पावर विकल्प का ऑप्शन दिया गया है जिसके साथ आप को बेहतरीन माइलेज मिलने वाली है। इस स्कूटर में अब bs6, 87.8सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 6500 आरपीएम पर 5 bhp और 4000 आरपीएम पर 5.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पढ़ें:👉 3 अगस्त को मचेगा तहलका! लॉन्च होने जा रही Ather की एक और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
शानदार फिचर्स का विकल्प
लड़कियों को ध्यान में रखकर इस स्कूटर को बनाया गया है। इस स्कूटर को दो नए कलर वैरीअंट कोरल मैट और एक्को मैट में उतारा गया है। इसमें साइड अलार्म फीचर्स दिए गए हैं। इसके दोनों ही टायरों में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है। यह पढ़ें:👉 घर लाए ये सस्ता E-Scooter? Ather ला रही 450S, इस दिन से होगी बुकिंग
जानें क्या होगी कीमत
यदि आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आप नजदीकी शोरूम से इसे खरीद सकते हैं। सभी कलर वैरीअंट वाले स्कूटर्स को टीवीएस के विभिन्न नजदीकी शोरूम में उपलब्ध कराया जा रहा है। स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस लिस्ट नीचे शेयर की जा रही है। यह पढ़ें:👉 मात्र 10 रुपए में कराएगा 100 किमी की सैर, कीमत जान रह जाएंगे भोचक्के
Scooty Variant | Price (Ex-Showroom) |
---|---|
Pep Plus VI | 51,754 |
TVS Babelicious Series VI | 52,954 |
TVS Matte Edition VI | 52,954 |
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |