Liger E-scooter: भारत के बाजारों में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है जो कि बिना जमीन पर पैर रखे और बिना स्टैंड लगाए भी आप इस स्कूटर को खड़ा रख सकते है,सेल्फ बैलेंसिंग के सहारे। जो कि भीड़ भाड़ वाले जगहो पर काफी आराम दायक साबित हो रहा है। चूंकि 2023 में भारत इंडस्ट्री का ये फर्स्ट सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर है जो खुद अपना बैलेंस बनाये रखता है। इसमे दो वेरिएंट्स Liger X and Liger X+ को पेश किया गया है।
कैसे करती है काम?
इस स्कूटर की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आप इसे किसी भी अवस्था मे आसानी से स्थिर रख सकते है। यह सुविधा राइडर को काफी आराम और बेहतर अनुभव करवा सकता है। जब आप इसकी निश्चित स्पीड को कम करते या तो रोक देते है तो ये स्कूटर खुद ही अपना बैलेंस बना लेती है और बिना स्टैंड के खड़ी रहती है।
जानिए इसकी स्मार्ट फीचर्स के बारे में
अगर आप Liger X and Liger X+ स्कूटरो की स्मार्ट फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमे आपको रिव्रसिंग बटन,लर्नर मोड और ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट जैसी फीचर्स आपको मिल सकती है। एक बात और मैं आपको बता दु की इस Self Balancing Scooter में आपको 4G और GPS स्पोर्ट फीचर्स मिलने वाली है।
चार्जिंग टाइम
कंपनी ने तो अभी इस स्कूटर के चार्जिंग के बारे में ज्यादा कुछ नही बताया है, पर दावे के साथ कह सकती है कि liger X को डिटैचेबल बैटरी पैक मिलेगा. जिसे आपको रिचार्ज करने में 3 घंटे से भी कम समय लगेगा।
अगर आप घर से कही बाहर भी निकल गए है तो आसानी से और बहुत ही कम समय मे चार्ज कर सकते है। वहीं दूसरी ओर Liger X+ को नॉन- डिटैचेबल बैटरी पैक मिलता है, जो की 0 से 100 फीसद तक चार्ज होने में काम से कम 4.5 घंटे तक का समय लगता है।
मात्र ₹17,019 डाउन पेमेंट पर ख़रीदें 120km रेंज वाला Thunderbolt Electra स्कूटर
कब होगी लॉन्च
Liger E-scooter लॉन्च कुछ महीनों के बाद होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जुलाई से ही इसकी बुकिंग स्टार्ट हो जाएगी। अभी तक तो कंपनी का फाइनल डिसिजन नही हुआ है सबसे पहले कौन सा
शहर में पेश किया जाएगा ।
liger स्कूटर की कीमत और रंग
आप जानते ही है कि इसमें दो वेरिएंट्स Liger X and Liger X+ स्कूटर है।तो इन दोनों में से Liger X की कीमत 90 हज़ार रुपये तक है. Liger X+ वेरिएंट्स की कीमत का अभी तक खुलासा नही हुआ है लेकिन हां एक और बात Liger X+ की कीमत Liger X से अधिक रहेगी। इस scooter को पांच रंग तक मार्केट में लाया जाएगा जिसमे की आपको रेड, व्हाइट और स्काई ब्लू तक रंग मिल सकता है।
मात्र ₹17,019 डाउन पेमेंट पर ख़रीदें 120km रेंज वाला Thunderbolt Electra स्कूटर
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
15 मार्च को लॉन्च होगी 2023 Triumph Street 765 R बाइक, जानें कीमत