Tata Nano से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार Geely Panda की लीक हुई फोटो, फीचर्स जान होगी हैरानी

Geely Panda Electric Car Leaked Photo: आजकल हमारे देश के साथ-साथ विदेशों में भी इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री का बाजार काफी ज्यादा बढ़ता दिखा रहा है। हाल में ही चीन में लांच होने वाली एक इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर सामने आई है जो दिखने में टाटा नैनो से भी छोटी है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

इस छोटे से इलेक्ट्रॉनिक कार का नाम Geely Panda है और इसे चीनी कम्पनी Geely ने डिजाइन किया है. कंपनी इसे बहुत ही जल्द लॉन्च करने में तैयारी में लगे हुए है। जब से लोगों के पास इस छोटी सी कार की तस्वीरें सामने आई है यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी लॉन्चिंग से पहले एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि नई ईवी भारत में एक समय पर काफी पसंदीदा रही टाटा नैनो से भी छोटी है।

Geely Panda Electric Car

यह भी पढ़ें: Zelio Eva Zx इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच

Geely Panda इलेक्ट्रिक कार फीचर्स

Ginmochina रिपोर्ट के अनुसार इस एलक्ट्रोनिक कार को बहुत ही जल्दी चीनी इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री में लॉन्च किया जाना है। वही इस कार को कंपनी अपने ज्योमेट्री ब्रांड के तहत लॉन्च करने वाली है।

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: एवोलेट पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच 

आपको बता दें कि लॉन्चिंग से ठीक पहले चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस इलेक्ट्रॉनिक कार के कुछ फोटो शेयर किया है पर इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी नहीं बताया गया है।

व्हीलबेस79.3-इंच
ऊंचाई79.3 इंच
लंबाई120.6 इंच
चौड़ाई59.9-इंच
इलेक्ट्रिक मोटर की क्षमता30kW

यह भी पढ़ें: Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच

अभी तक एमआईआईटी की लिस्टिंग के अनुसार बस कुछ ही स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चल पाया है जिसमे कार की लंबाई 120.6 और ऊंचाई 79.3 है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर की क्षमता 30kW तक है। वही चौड़ाई 59.9-इंच और व्हीलबेस 79.3-इंच है। जैसे ही यह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होती है इसके बारे में पूर्ण जानकारी लोगों के बीच साझा कर दी जाएगी। जरुर पढ़ें: 50000 रूपये से कम कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर 

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच 

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment