तेजी से बदलते इस आधुनिक युग में अब ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। लोग अब पुराने वाहन से दूरी बनाते जा रहे हैं। लोगों को अब बेहतर विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक व्हीकल नजर आ रहे हैं। वैसे देखा जाए तो इसकी रनिंग कॉस्ट और मेंटेनेंस खर्च काफी कम है।
वैसे हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना तो चाहता है लेकिन खरीदने से पहले कई सारे सवाल उनके मन में खटकता रहता है। ऐसे में आज सिलेक्ट के माध्यम से कुछ ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब के बारे में बात करने वाले है जिसे हर किसी को जानना काफी जरूरी है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल के जुड़ी जरूरी जानकारियां
सबसे पहले बैटरी के रखरखाव से जुड़ी कुछ बातों पर गौर करें तो आपको बता दे के इलेक्ट्रिक व्हीकल को हमेशा फुल चार्ज करने से बचे।
- इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल किए गए बैटरी को समय-समय पर जांच करते रहें।
- इसके अलावा इस बैटरी को चार्ज खत्म होने से पहले की चार्ज करे।
- इसमें इस्तेमाल किया गया बैटरी को चार्ज करने के लिए रात भर चार्जिंग प्लग में लगाकर ना छोड़े।
- बैटरी अगर ओवरहीट होती है तो तुरंत मैकेनिक से कांटेक्ट करे।
रेंज को बढ़ाने के लिए कुछ दिशा निर्देश
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में रेंज को लेकर बड़े समस्या होती है कि आखिरकार हमारे गाड़ी दावे के अनुसार रेंज क्यों नहीं दे रही। ऐसे में अगर आप भी अपने गाड़ी के रेंज को बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ स्टेप्स को फॉलो जरूर करें
- इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि एक्सीलेटर को ज्यादा ना दबाए।
- टायर का हवा हमेशा चेक करते रहना चाहिए। कम हवा के साथ वहां को चलाने पर रेंज में कमी देखने को मिलती है।
- इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल किया जाने वाला रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का इस्तेमाल कर गाड़ी के रेंज को कुछ हद तक बढ़ाया जा सकता है।
- अपना इलेक्ट्रिक वाहन में बेवजह ज्यादा सामान ना रखें। वजन बढ़ने से व्हीकल के रेंज में फर्क देखने को मिलता है।