Techo Electra Raptor!
बाजार में, एक से बढ़कर एक दो-व्हीलर कंपनी अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों का लॉन्च कर रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन बेहद आकर्षक है, और इसका वजन भी काफी हल्का है। इसमें शक्तिशाली बैटरी भी शामिल है। कंपनी इस Techo Electra Raptor इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई अन्य ऑफर भी प्रदान कर रही है, तो यदि आप इस शानदार रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की खोज में हैं, तो यहां इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है।
Techo Electra Raptor का बैटरी पैक
अगर इस Techo Electra Raptor की बटरी पैक के बारे में जानें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक में 1.8 kwh पावर के साथ लिथियम आयन बैट्री पैक शामिल है। साथ ही, यह 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर भी प्रदान करता है, जिसका निर्माण BLDC तकनीक के जरिए किया गया है। और साथ ही साथ बैटरी पैक पर 1 साल की वारंटी है, और कंपनी ने बताया है कि नॉर्मल चार्ज के माध्यम से इसे 3 से 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।
Name of the electric scooter | Techo Electra Raptor |
रेंज | 125km |
पावर | 1.8 kwh |
कीमत | 76,178 रुपए |
Official Website | Click here |
Techo Electra Raptor की फीचर्स
इस Techo Electra Raptor स्कूटर की फीचर्स के बारे में बात करी जाए तो इसमें कंपनी ने काफी नई नई फीचर्स बनाई है। जैसे डिजिटल ट्रिप इस डिजिटल ट्रिप मीटर के साथ साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जोड़ा है। इस पावरफुल स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, रिवर्स स्विच, और पुश बटन स्टार्ट शामिल हैं।
85km की रेंज वो भी मात्र ₹88,700 में! अबतक की अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर
Techo Electra Raptor का कीमत
जब बात होती है Techo Electra Raptor इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की, तो आपको बता दे की यह भारतीय बाजार में एक्सशोरूम में 76,178 रुपए कीमत पर उपलब्ध है, जबकि ऑन रोड पर यह 79,880 रुपए से शुरू होता है। जो की काफी अच्छे फीचर्स और काफी सस्ते दाम में मार्केट में बिक रहीं हैं। और काफी लोग भी पसंद कर रहे हैं।
Ather Scooter EMI: 25 हजार देने के बाद, जानें कितना बनेगा मासिक किस्त
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |