Transit Electric Bike Details: हाल के कुछ महीनो का देखें तो मार्केट में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। जिसमें अबतक कई इलेक्ट्रिक से चलने वाली एक से बढ़कर एक ऑटोमोबाइल को सड़को पर उतारा जा चुका है। जिनमें एक से बढ़कर एक खूबियाँ और कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पे भी बेस्ड ऑटोमोबाइल मौजूद है। मगर अभी भारत में हो रहे ऑटो एक्सपो में डिलीवरी बॉय की परेशानियों को देखते हुए उनके लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है।
Transit Electric Bike की खासियत
इस इलेक्ट्रिक बाइक को Corrit Electric company ने डिलीवरी करने वाले लोगो के लिए डेवलप किया है। इस बाइक की खास बात ये होने वाली है की ये एक बार में 250kg की वजन को उठाने में सक्षम है। साथ ही यूजर अपने जरूरत के अनुसार इसकी पीछे की सीट को हटा भी सकते हैं। वही इसमें 2.8kw की लीथियम आयन की बैटरी लगाई गई है। इस बाइक को अभी 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
रेंज, चार्जिंग टाइम, टॉप स्पीड
इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज भी काफी अच्छी दी गई है इसे आप सिंगल चार्ज पे आसानी से 125km तक चला पाएंगे। इसे पूरी तरीके से चार्ज करने के लिए करीब 3 घंटे 30 मिनट के आस पास का वक्त की जरूरत होता है। इसे खरीदने के बाद सर्विस भी आपको मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 70km/hr की दी गई है। जो टाइम को बचत करने में अहम योगदान देगी। इसे चार्ज में करीब 3 यूनिट बिजली की खपत होती है इसके अनुसार इसे चलाने पे सिर्फ 5पैसे/km की खर्च आने वाली है। जरुर पढ़ें: 100 Km रेंज के साथ पेश है यह Electric Scooter, मात्र 7 सेकंड में करती है हवा से बात
Transit Electric Bike की कीमत
अब बात करते है सबसे जरूरी जानकारी के बारे में, इसमें आपको जब इतनी सारी खुबिया मिल रही है और चलाने पे भी काफी कम खर्च आ रही तो इसकी कीमत कितनी हो सकती है। तो इसे आप मात्र 80,000 रुपए में आसानी से अपना बना सकते है। जरुर पढ़ें: Auto Expo: 200km/H की हाई स्पीड वाली भारत के पहली रेसिंग Electric Bike हुई लॉन्च
जरुर पढ़ें: सिर्फ 55 हजार रुपये में खरीदें यह Electric Scooter, लंबी रेंज, शानदार फीचर्स
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |