भारत देश में ईवी इंडस्ट्री विस्तार करीब लॉकडाउन साल 2019-2020 हो होने लगा है। लेकिन भारतीय टू व्हीलर इंडस्ट्री में इस ईवी सेक्टर का काफी ज्यादा विस्तार हो चुका है।
इस पोस्ट में ऑटो सेक्टर के चर्चित कंपनी टीवीएस मोटर के बारे में बात करने वाले हैं अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आइक्यूब से ईवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। अब कंपनी के करीब 4 साल इस इंडस्ट्री में पूरे होने वाले हैं। लेकिन अब कम्पनी ने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 लाख यूनिट की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है इसके साथ ही टीवीएस घरेलू मार्केट में 2 लाख ईवी सेल करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। ऐसा कर कंपनी में एक नया कृतिमान स्थापित कर दिया है।
TVS Iqube Electric Scooter
यह टीवीएस मोटर द्वारा लांच कम्पनी को पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे लोगो द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस दिया जा रहा है। सबसे खास बता यह है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पिछले 10 महीनों में कंपनी ने ई-स्कूटर की रिकॉर्ड बिक्री करते हुए 2 लाख यूनिट सेल करने के माइलस्टोन को हासिल कर लिया।
फाइनांसिला ईयर 2023 – 24 में सबसे ज्यादा सेल
अपको बता दे कम्पनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के पहले छह महीनों में iQubes की कुल 96,151 यूनिट्स बिकी हैं। यह पिछले पूरे फाइनेंशियल ईयर की 96,654 यूनिट्स की बिक्री का 99 प्रतिशत है। इसके अलावा अगर पिछले 4 महीनों की बात करें तो साल 2023 के जून महीने में कुल 14,462 यूनिट्स, जुलाई महीने में कुल 13,306 यूनिट्स, अगस्त महीने में कुल 23,887 यूनिट्स और सितंबर महीने में कुल 20,356 यूनिट्स iQubes की सेल हुई।
होंडा की मार्केट में दस्तक दी 458km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार! धांसू फीचर्स है मौजूद
TVS IQUBE इलेक्ट्रिक स्कूटर
इसमें कम्पनी के तरफ से 3.4 किलोवाट-घंटे की लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे 100 से 120 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है। इतना पासवर्ड देखना है 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की देखने को मिलती है। इसके बैटरी को आप 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। और फास्ट चार्जिंग के साथ यह स्कूटर 1.5 घंटों में पूरी तरह चार्ज हो जाता है।
कीमत क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की
कम्पनी ने टीवीएस iQubes के दो अलग-अलग वेरिएंट्स लोगो के सामने अनवील किए है , जिसकी कीमत 1.34 लाख रुपये से 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। मौजूदा समय में यह देश के 140 अलग-अलग शहरों और लगभग 310 टचप्वाइंट्स पर उपलब्ध है.
मार्केट में दस्तक देने वाली है एक एवरेज रेंज वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! जानले कीमत और फीचर्स
सबके छक्के छुड़ा दिए: EV Sales Report Sep, जाने किसने मारी बाज़ी