अगर आप इस होली नए बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं और नई बाइक खरीदने का आपके पास पूरा बजट नहीं है तो ऐसे में आप यह पोस्ट पढ़ सकते है। इस पोस्ट में एक बाइक के बारे में बात करेंगे जिसे आप काफी कम डाउनपेमेंट के साथ अपना बना सकते है। बाइक का नाम TVS Radeon जिसे आप मात्र 9000 रूपये में अपना बना सकते है।
TVS Radeon super bike
यह बाइक टीवीएस कंपनी का दमदार बाइक में से एक है। इसमें आपको 109.7cc का 4 Stroke Duralife Engine देखने को मिलता है। यह एक लिटर पेट्रोल में 68 किलोमीटर तक चल सकता है ऐसा कंपनी का दावा है।
इसमें इस्तेमाल किए गए इंजन 8.19PS की पावर और 8.7nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके काफी शानदार स्पेसिफिकेशन भी दिए गए है। इसकी टॉप स्पीड करीब 94 किलोमीटर की है। यह 40 किलोमीटर तक की स्पीड महज 4 सेकंड में पकड़ लेता है।
कीमत और ईएमआई प्लान
इसकी ऑन रोड कीमत 91,330 रूपये के आस पास देखने को मिलती है। अगर डाउनपेमेंट की बात की जाए तो इसे आप मिनिमम 9000 रुपए की डाउनपेमेंट के साथ अपना बना सकते है।
बाकी बचे पैसों का लोन बैंक द्वारा अप्रूव कर दिया जाता है। लोन के पैसों को आपको 9.7% की दर से तीन साल तक हर महीने मात्र 2645 रुपए की ईएमआई देनी भरनी होगी। इस तरीके से आप इसे काफी आसान प्रोसेस कर अपना बना सकते है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |