लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड ने आज भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को एक अलग ही लेबल पर लेकर आया है। मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनियां अपनी प्रोडक्ट्स को एडवांस फीचर्स से लैस कर उतार रही है। इसी बीच भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ola Electric ने नई घोषणा कर डाली है। आपको बता दें की Ola Scooter भारतीय ईवी मार्केट का सबसे बड़ा बादशाह है।
आपको बता दें की फिलहाल ओला स्कूटर की तीन वेरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध है। जिसमें Ola S1, OLA S1 Pro, और Ola S1 Air शामिल है। मार्केट के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए Ola scooter ने अपने टॉप वेरिएंट Ola S1 का अपग्रेडेड वर्जन Ola S2 लॉन्च करने की तैयारी में हैं। हालांकि इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं किया गया है।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट से यह मालूम चला है कि ओला अब अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S2 के ऊपर काम कर रहे हैं। कंपनी इसे जल्द ही पब्लिकली अनाउंस कर सकती है। आइए हम ओला के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के आने वाले फीचर्स बैटरी रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Ola S2 बैटरी और मोटर पावर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओला के इस नए S2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4400 वाट का मोटर पावर दिया जा रहा है। बैटरी की बात करें तो इसमें लिथियम आयन 3.04kwh बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का वक्त लग सकता है। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी दिया जा रहा है जिसकी मदद से आप स्कूटर को मात्र 2 घंटे में चार्ज कर सकते हैं।
Ola S2 रेंज और ब्रेकिंग सिस्टम
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। वहीं इको मोड पर आप इसे 150 किलोमीटर की रेंज तक आसानी से चला सकते हैं। इसके दोनों ही टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही कई सारे मॉडर्न टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है।
क्या होगी कीमत
इसकी कीमत को लेकर हालांकि अभी तक मार्केट में कोई भी ऑफिशियल खबर नहीं आई है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.6 लाख रुपए हो सकता है। आप ओला के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कितने ज्यादा एक्साइटेड है हमें नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर दीजिएगा।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |