1. Ola S1 Air में दिया पार्टी मोड दिया गया है।इसमें साउंड सिस्टम दिया गया है जिसे आप अपने फोन से कनेक्ट कर आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं।
2. कंपनी की तरफ से Ola S1 Air की कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
3. Ola S1 Air की सबसे खास बात इसमें 2.5kWh बैटरी पैक और 4.5kW का हब मोटर दिया जा रहा है।
4. ओला की तरफ से दावा किया जा रहा है की Ola S1 Air मात्र 4.3 सेकंड में 0 से 40kmph की स्पीड को कैप्चर कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 90kmph बताई जा रही है।
5. Ola S1 Air की रेंज इस सेगमेंट में सबसे अलग है। फुल चार्ज करने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड पर 101km की रेंज देगा।
6. हाइपर चार्जर से आप इसे 15 मिनट के अंदर 50% तक चार्ज कर सकते है। इसे नॉर्मल तरीके से 4.5 घंटे का समय में चार्ज कर सकते हैं।
7. Ola S1 Air की रनिंग कॉस्ट: इसकी रनिंग कॉस्ट बेहत कम बताई जा रही है। कंपनी के दावा अनुसार इसे आप मात्र 25 पैसे पर किलोमीटर दौड़ा सकते हैं।
8. Ola S1 Air का स्पेस बाकी स्कूटर की तुलना में काफी अधिक है। इसके सीट के नीचे 34 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है
9. Ola S1 Air के फीचर्स: इसका रिवर्स और कॉलिंग मोड्स इसे बेहद खास बना देता है।इसमें आपको 3 राइडिंग मोड्स दिए जा रहे हैं।
10. Ola S1 Air की बुकिंग: बेहद आसानी से आप मात्र 999 रुपये में ओला ऐप या फिर ओला ऑफिशियल वेबसाइट olaelectric.com पर इसे बुक कर सकते हैं।