एक बार फिर से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटना सामने आई है.
महाराष्ट्र के नासिक में जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल नाम की कंपनी के 20 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगी है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर एक कंटेनर में भरे हैं और कंटेनर में ऊपरी डेक कर रखे गए स्कूटरों में आग लगी हुई है
कंटनेर में कुल 40 स्कूटर थे, जिनमें से ऊपर पर डेक पर रखे गए 20 स्कूटरों में आ लग गई.
हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पिछले एक महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का यह पांचवा मामला है.
इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर और ओकिनावा इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगी थी.
तमिलनाडु के वेल्लोर में भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी थी, जिसमें दो की जान चली गई थी.
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाओं ने लोगों को इनकी सुरक्षा के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.