लेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हॉर्विन (Horwin) ने अपने पॉपुलर मैक्सी-स्कूटर SK3 को यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

इस स्कूटर को खास तौर से लंबी दूरी के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर की रेंज देता है।

न्यू हॉर्विन SK3 में 3.1kW की इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसे 72V 36Ah की कैपेसिटी के लिथियम-ऑयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है।

स्कूटर की टॉप स्पीड 90Km/h है। SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और डुअल-LED हेडलैंप के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है।

2022 हॉर्विन SK3 मैक्सी-स्टाइल स्कूटर में ड्राइविंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए क्रूज-कंट्रोल मिलता है।

इसमें हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक फ्लैट फुटबोर्ड है, जिसके चारों ओर स्पाइन दिया गया है।

यूरोपीय बाजार में इसकी कीमत 4,500 यूरो (करीब 3.63 लाख रुपए) तय की गई है।

फिलहाल, ये साफ नहीं है कि इस स्कूटर को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।