बजाज ऑटो ने शनिवार को भारतीय बाजार में नई 2022 केटीएम आरसी 390 (2022 KTM RC 390) को लॉन्च कर दिया है.
नई स्पोर्ट बाइक की कीमत ₹3.14 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो इसके पुराने मॉडल से करीब ₹36,000 ज्यादा है.
नई 2022 KTM RC 390 को कई बड़े स्टाइल अपडेट के साथ उतारा गया है. यह भारतीय बाजार में Kawasaki Ninja 300 और TVS Apache RR310 को सीधी टक्कर देती है.
नई बाइक में एलईडी लाइटिंग के साथ बिल्कुल नया फ्रंट हेडलैंप दिया गया है. नए हेडलैंप में एलईडी इंडिकेटर्स हैं,
ये पहले लॉन्च की गई नई-जीन RC200 स्पोर्ट बाइक के समान डिज़ाइन अपडेट हैं. इसके अलावा बाइक को साइड फेयरिंग के लिए नया पेंट स्कीम और डिजाइन भी दिया गया है.
इसमें 13.7-लीटर फ्यूल टैंक के साथ-साथ रिडिजाइन किए गए टेल सेक्शन के साथ-साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट भी मिलता है.
नई RC390 को भी नई फीचर्स के साथ ऑनलाइन लिस्टेट किया गया है, जैसा कि ग्लोबल मॉडल में देखे गए हैं.
इसमें पहले की तरह ही बीएस 6 373cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है. 42.9bhp की पावर और 7,000rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क देता है