यामहा ने अपने Cygnus GT 125 स्कूटर के नए एडिशन पर से पर्दा हटा दिया है. इसका नाम Cygnus GT Deluxe रखा गया है
फिलहाल इसे चीन के बाजार में उतारा गया है. इस लेटेस्ट एडिशन मॉडल में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जिससे यह देखने में पहले से ज्यादा खूबसूरत है.
Cygnus GT Deluxe का डिजाइन पहले से ज्यादा आकर्षक है. साथ ही एलईडी हेडलैंप में भी बदलाव किया गया है.
फ्रंट में नीचे की तरफ दो एलईडी डीआरएल लगाए गए हैं जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं. इसके ऊपर इंडीकेटर लगाया गया है.
सीट के डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव किया गया है. इसके अलावा डिस्क ब्रेक के साथ ब्लैक-आउट अलॉय व्हील भी दिया गया है.
इस स्कूटर में 125सीसी का एयर-कूल मोटर लगा है जो 8 एचपी की पावर और 9.7 एनएम का टॉर्क पैदा करता है.
Learn more
भारत में पहले से यामहा द्वारा बेचे रहे 125सीसी स्कूटर के इंजन के मुकाबले यह इंजन थोड़ा कम पावरफुल है.
Learn more
फिलहाल इस मॉडल की बिक्री चीन के बाजार में की जा रही है. भारतीय बाजार में जल्द ही इसे लॉन्च करने की घोषणा कंपनी की ओर से की जा सकती है.
Learn more
हालांकि, यामहा मोटर इंडिया घरेलू बाजार में Fascino और Ray ZR का स्पेशल एडिशन उतारने की तैयारी कर रही है. स्कूटर के ये दोनों मॉडल भारतीय युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं.
Join Whatsapp Group
Visit Site