220 km की रेंज के साथ Komaki DT 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, Ola s1 Pro और Oki 90 को मिलेगी टक्कर
Komaki DT 3000 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1,15,000 रुपये है। यह स्कूटर कंपनी के सभी डीलरशिप में उपलब्ध होगा।
इस साल कंपनी का यह तीसरा प्रोडक्ट्स है जबकि इससे पहले Ranger और Venice जैसे मॉडल भी पेश किये थे।
इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki DT 3000 में 3000 W, BLDC मोटर, 62V52AH की बैटरी लगी है।
फुल चार्ज में यह स्कूटर 180-220 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है।
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ये स्कूटर यूनिक होगा क्योंकि इसमें 3000W बीएलडीसी BLDC और 72V52Ah पेटेंट लिथियम बैटरी लगी है।
Join Telegram Channel
Join Whatsapp Group
Arrow