पिछले साल चीन स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी हॉरविन (Horwin) ने ऑटो मार्केट में अपना Horwin SK3 Electric Scooter पेश किया था।
यह बिजली से चलने वाले स्कूटर स्टाईलिश लुक के साथ ही शानदार फीचर्स से लैस था।
कंपनी ने SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2022 एडिशन (2022 Horwin SK3 e-scooter) को फिलहाल अपनी घरेलू मार्केट में उतारा है। यह स्कूटर 300 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देते है।
SK3 का पुराना मॉडल जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था, सिर्फ 90 किमी के आस-पास रेंज देता था।
300KM की रेंज देने के लिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी दी हैं. वहीं, एक सिंगल बैटरी में यह 160 किमी की रेंज देता है,
कंपनी ने इस बैटरी वाले स्कूटर में 6.3kW की मोटर दी है, जिससे 6.3kW पावर आउटपुट मिलती है।
इसमें टॉप स्पीड 90kmph की मिलती है। फिलहाल अपनी घरेलू मार्केट चीन के अलावा, हॉरविन यूरोप में भी SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल कर रही है।