Greta Electric Scooters ने अपना लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Greta Harper ZX Series-I को भारत में लॉन्च कर दिया है।
Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 41,999 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में मार्केट में उतारा गया है।
Greta Electric का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्रीन, जेट ब्लैक, ग्लॉसी ग्रेस, मैजेस्टिक मजेंटा, ट्रू ब्लू और कैंडी व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
लेटेस्ट Greta Harper ZX Series-I स्कूटर को पावर BLDC मोटर से मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 48-60 Volt Li-Ion बैटरी के ऑप्शन के साथ आता है।
कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को ऑप्टिमाइज्ड चार्जर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है जो 5 घंटे में फुल और 3 घंटे में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड – इको, सिटी और टर्बो मोड दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉपएंड वेरिएंट इको मोड में 100KM की रेंज ऑफर करता है। वहीं सिटी और टर्बो मोड में रेंज घटकर क्रमश: 80 km और 70 km तक रह जाती है।
Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप फीचर्स की बात करें तो इसमें DRL, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, स्मार्ट शिफ्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट, फाइंड माई व्हीकलर अलार्म और USB पोर्ट का सपोर्ट भी मिलता है।