By: Ecovahan
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता Lotus ने ग्लोबल लेवल पर अपनी 2024 Lotus Eletre इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है।
Eletre इलेक्ट्रिक कार Lotus की पहली SUV या पहली इलेक्ट्रिक SUV है।
Lotus Eletre इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत £89,500 (लगभग 74.23 लाख रुपये) है,
इसका टॉप ट्रिम Electre R है, जिसकी कीमत £120,00 (लगभग 99.53 लाख रुपये) रखी गई है।
कार तीन वेरिएंट में आएगी, जिनमें से बेस वेरिएंट 603 bhp की मैक्सिमम पावर और 710 Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा
इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी 2023 की पहली छमाही में शुरू होगी।