टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने सफल जुपिटर स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च किया है.
टीवीएस जुपिटर क्लासिक की कीमत 85,866 रुपये एक्स शोरूम है.
यह 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जिसमें फ्यूल इंजेक्टर का इस्तेमाल किया गया है.
यह 7.47 PS की मैक्सिमम पावर और 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं और इनर पैनल्स को गहरे ग्रे कलर में फिनिश किया गया है
क्लासिक में एलईडी हेडलैंप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, लो फ्यूल वार्निंग, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, 21 लीटर बूट स्पेस, रिट्रैक्टेबल हुक बैग्स दिया गया है
टीवीएस ने 50 लाख टू-व्हीलर की बिक्री का जश्न मनाने के लिए जुपिटर क्लासिक लॉन्च किया है.