इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे खास फीचर यह है कि इसमें मल्टीपल कार्गो कंपार्टमेंट दिया गया है, जिसके मदद से आप एक वक्त में बहुत सारे सामान को आसानी से कैरी कर सकते हैं।
कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक कार्गो को तीन वेरियंट में पेश किया है. जिसका पहला वेरिएंट है अल्फा, दूसरा है बीटा और तीसरा वेरिएंट है प्रो।
अल्फा और बीटा मॉडल की कीमत 528,000 येन यानी की (करीब 3 लाख रुपये) है। वही जो सबसे खास मॉडल है प्रो मॉडल उसकी कीमत 539,000 येन जो (करीब 3.15 लाख रुपये) होती है।
इसे 3.85kWh क्षमता के लिथियम-आयन बैटरी पैक के द्वारा ऑपरेट किया जाता है।