146 km की लॉन्ग रेंज के साथ आती है Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather
का मार्केट में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है
2022 450X Gen 3 और 450 Plus Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में
Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर
की कीमत
1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
से शुरू होती है।
Flight Path
जुड़िये हमारे
Whatsapp
Group
से
Join Whatsapp
वहीं दूसरी तरफ
Ather 450 Plus Gen
3 स्कूटर की कीमत 1.17 लाख रुपये
(एक्स-शोरूम, दिल्ली)
रखी गई है।
नए
450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
में
74 Ah पावर के साथ 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी
पैक का इस्तेमाल किया गया है।
Dashed Trail
इसकी
रेंज को भी बढ़ाकर 146 km
की कर दी गई है।
Flight Path
450X इलेक्ट्रिक
स्कूटर में 4 राइडिंग मोड
Warp, Sport, Ride, Smart Eco और Eco Mode
दिया गया है।
जुड़िये हमारे
Telegram Group
से
Join Telegram