बेंगलुरु की स्टार्ट-अप फर्म अथर एनर्जी ने अपने लोकप्रिय स्कूटर अथर 450X लॉन्च कर दिया है.

यह स्कूटर का 3rd जेनेरेशन मॉडल है जिसे 1.39 लाख रुपये प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है.

7.0 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, रेजेन के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, 12 इंच के अलॉय वील, टेलिस्कोपिक फोर्क और बेल्ट ड्राइव प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.

इसके डैशबोर्ड की रैम को भी 2GB यूनिट में अपग्रेड किया है

स्कूटर में 22 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है जो राइडर के लिए काफी हैंडी है.

2022 Ather 450X में 3.7 kWh बैटरी पैक दिया गया है

एक बार चार्ज करके आपको 146 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है.

New Ather 450X के तीसरे जेनेरेशन मॉडल में Smart Eco मोड भी मिलता है.

नए ई-स्कूटर में 5 राइडिंग मोड्स आपको मिलेंगे.

Warp मोड 8.7hp की मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है.