Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भारत में भारी डिमांड

Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए अक्टूबर का महीना धमाकेदार बिक्री वाला महीना साबित हुआ है।

अकेले अक्टूबर में कंपनी ने 8 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल की है।

कंपनी ने बताया कि अक्टूबर 2022 के लिए उसने 8,213 यूनिट्स की सेल की है। इस तरह से कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले अबके साल 122% की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ दर्ज की है।

Flight Path

अकेले दिवाली वाले दिन कंपनी ने बेंगलुरू में 250 एथर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेल की थी।

हीं, इसकी मंथ ऑन मंथ (MoM) सेल्स की बात करें तो इसमें 10.5% की बढ़ोत्तरी हुई है।

Dashed Trail

वर्तमान में एथर एनर्जी भारत के 50 से ज्यादा शहरों में मौजूद है और इसके देश में 60 से अधिक एक्सपीरियंस सेंटर हैं।

Flight Path