हम बात कर रहे हैं Bajaj Pulsar NS 125 के बारे में जो Entry Level Sports Bikes सेगमेंट की काफी पॉपुलर बाइक है।
बजाज- पल्सर 125 को कंपनी ने स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी कीमत 1,04,371 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) और ऑन रोड होने 1,21,442 रुपये है।
फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने पर ये बाइक महज 15,000 रुपये देकर आपकी हो सकती है।
ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इसके लिए आपको 1,21,442 रुपये का लोन देगा।
लोन अप्रूव होने के बाद आपको 15,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे
अगले तीन साल साल के लिए हर महीने 3,420 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।