कम्पनी के दावे के अनुसार यह electric scooter सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर से अधिक की रेंज सिंगल चार्ज में दे सकता है। कम्पनी इसमें फायर रेजिस्टेंस LifePO4 बैटरी का उपयोग किया गया है
इसमें हर फीचर्स को काफी अच्छी तरीके से पेश किया गया है। इसमें 60 लीटर के बूट स्पेस के साथ, इनबिल्ट पिलियन फुटरेस्ट, बड़ा फ्लैट फ्लोर लेगरूम और ट्रिपल-डिस्क एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
यह सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर ईवी सेक्टर में दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश होने वाला हो सकता है।