मोबाइल से जल्दी चार्ज हो जाती है ये इलेक्ट्रिक कार, एक बार में पहुंच जाएंगे दिल्ली से मनाली
बीएमडब्ल्यू ने मार्केट में हाल ही में एक बिल्कुल नई BMW i4 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है.
इसे फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 15 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है.
बीएमडब्ल्यू की यह कार एक बार चार्ज करने पर 590 किलोमीटर तक चलती है.
दिल्ली से मनाली की दूसरी करीब 533 किमी है. इस लिहाज से एक बार चार्ज करने पर यह कार दिल्ली से मनाली पहुंच सकती है.
यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है.
दोनों वेरिएंट की बात करें तो यह eDrive 40 और M50 xDrive है.
पहली बार इस कार को दिल्ली इंडिया आर्ट फेयर में जारी किया गया था.