बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने भारत में अपनी नई बाइक एफ 900 एक्सआर (F 900 XR ) को लॉन्च कर दिया है.
इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹12.30 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
F 900 XR को देश में पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में पेश किया गया है. ऑथराइज्ड डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.
जून तक इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी. यह बाइक सिर्फ 3.6 सेकेंड में में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने भारत में अपनी नई बाइक एफ 900 एक्सआर (F 900 XR ) को लॉन्च कर दिया है.