बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने भारत में अपनी नई बाइक एफ 900 एक्सआर (F 900 XR ) को लॉन्च कर दिया है.

इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹12.30 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

F 900 XR को देश में पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में पेश किया गया है. ऑथराइज्ड डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.

जून तक इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी. यह बाइक सिर्फ 3.6 सेकेंड में में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

बाइक 6.5 इंच के फुल-कलर टीएफटी मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन के साथ कनेक्टिविटी फंक्शन से लैस है.

F 900 XR के इंजन का बात करें तो इसमें 895 सीसी वाटर-कूल्ड 4-स्ट्रोक इन-लाइन 2-सिलेंडर इंजन मिलता है.

यह 8500 आरपीएम पर 105 एचपी की अधिकतम पावर (77 किलोवाट) का आउटपुट और 6500 आरपीएम पर 92 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.

बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने भारत में अपनी नई बाइक एफ 900 एक्सआर (F 900 XR ) को लॉन्च कर दिया है.